झुंझुनू अपडेट - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
बुहाना. झुंझुनूं के बुहाना से बड़ी खबर मिल रही है। यहां पर एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। दिवाली की रात को ही युवक की हत्या की गई है। आरोप उसके ही स्कूल समय के दोस्तों पर लगा है। जानकारी के मुताबिक निहालोठ निवासी जसवंत यादव ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा बेटा कौशिंद्र यादव दिवाली के दिन रात नौ बजे खाना खाकर बाहर गया था। करीब दो घंटे बाद 11 बजे वह लहुलूहान हालत में दौड़ता हुआ आया और उसने बताया कि उसे कुछ युवकों ने जान से मारने की कोशिश की है। उसने तीन जनों के नाम बताए और फिर बताते बताते बेहोश हो गया। जिसे अस्प्ताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कौशिंद्र के पिता ने तीन जनों के खिलाफ नामजद व अन्य के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दी है। इधर, पुलिस ने सूचना के बाद ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि 21 वर्षीय कौशिंद्र उर्फ रोहित यादव अपने रिश्तेदार की नीमराना में संचालित कॉलेज में पढता है। वह सैकंड इयर का विद्यार्थी है। साथ ही अपने भाई राहुल के साथ पार्ट टाइम काम भी किया करता था। दिवाली के मौके पर ही वह गांव आया था। जिसके बाद वह दो—तीन दिन से अपने स्कूल समय के दोस्तों के साथ ही घूम रहा था। बीती रात को भी वह दोस्तों के साथ ही गया था। लेकिन दोस्तों ने किस बात को लेकर कौशिंद्र की हत्या की। यह अभी पहेली बना हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दो—तीन संदिग्ध युवकों को भी राउंड अप किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। इधर, घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी ज्ञानसिंह ने बताया कि मामले में दो जनों को राउंड अप किया गया है। इसके अलावा प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोस्तों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है। इसके बाद योजना बनाकर ही मृतक को दोस्तों ने बुलाया। पहले शराब पार्टी की। फिर उसकी हत्या कर दी। घटना स्थल पर भी एफएसएल और एमओबी की टीम को भी बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए है। वहीं संदिग्ध अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना की गई है। साथ ही ना केवल पचेरी एसएचओ बनवारीलाल, बल्कि बुहाना सीआई महेंद्र चौधरी, सिंघाना एसएचओ भजनाराम समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे।