झुंझुनू अपडेट - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
झुंझुनूं, 17 अप्रेल।
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे जिले में हर कोई अपने-अपने हिसाब से इस बीमारी से मुकाबला कर रहे है। इसी कड़ी में अनेक सामाजिक व स्वयंसेवी संगठन भी विभिन्न प्रकार से अपने सेवा कार्य से आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। कुछ ऐसा ही अपने दिल में सेवा का जज्बा पैदा किए काम कर रहे है। शहर के रोड नंबर दो आरआर मोरारका कॉलेज निकट निवासी विनोद जांगिड़। जो कोरोना महामारी के चलते शुरू हुए लॉक डाउन के साथ अपने घर के पशुओं के दूध से चाय तैयार कर सुबह छह बजे ही घर से निकल जाते है, और कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला कर रहे अस्पताल में डॉक्टर व नर्सिंगकर्मी, गली नुक्कड़ पर खड़े पुलिसकर्मी, समाचार वितरण कर रहे हॉकर व मीडियाकर्मियों को निशुल्क चाय परोसते है। 20 मार्च से शुरू यह सेवा कार्य प्रात: छह से शाम सात बजे तक मानो इस सेवक का नित्यकर्म बन गया हो, जिसको कोई दिखाया व प्रशंसा को कोई लालसा नहीं है। मीडियाकर्मी के विशेष आग्रह पर विनोद जांगिड़ ने बताया कि उसे कोरोना जैसी महामारी में जूझ रहे लोगों की सेवा करने में आनंद की अनुभूति होती है, जब तक लॉक डाउन रहेगा उसके द्वारा यह सेवा कार्य जारी रहेंगा।

झुंझुनूं की विश्वसनीय, ताजा और एकदम सटीक खबरों के लिए इस वेबसाइट को बनाया गया है। इसके लिए आप खुद भी और औरों को भी इस वेबसाइट के साथ जोड़ें। ताकि वे हर पल सही, विश्वसनीय, सटीक और ताजा खबरें झुंझुनूं की प्राप्त करते रहे।
Visit Us : www.jhunjhunuupdate.com
Prev Post
Next Post