झुंझुनू अपडेट - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
24 कॉलेजों ने नहीं ली संबद्धता, यूनिवर्सिटी बोली, एडमिशन लेने पर स्टूडेंट्स खुद होंगे जिम्मेदार
इन 24 कॉलेजों में 18 कॉलेज अकेले झुंझुनूं की
झुंझुनूं, 24 नवंबर।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने बुधवार को 24 निजी कॉलेजों की सूची जारी करते हुए विद्यार्थियों को आगाह किया है कि इन कॉलेजों ने यूनिवर्सिटी से कोई संबद्धता प्राप्त नहीं की है। इसलिए इसमें एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स खुद जिम्मेदार होंगे। कुलसचिव ने जो आदेश जारी किए है। उनमें 18 कॉलेज झुंझुनूं जिले की है। वहीं छह कॉलेज सीकर जिले की। जारी की गई सूची में झुंझुनूं के इस्लामपुर की देव ग्लोबल महिला महाविद्यालय, लाड़ूंदा की ज्ञानकुंज कॉलेज, राजीव नगर झुंझुनूं की भारती बालिका विज्ञान महाविद्यालय, सूरजगढ़ के जयसिंहवास की सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज, मंड्रेला की कुनणी बोला मेमोरियल गल्र्स कॉलेज, बसावा के झाझड़ रोड स्थित रूकमणी गल्र्स कॉलेज, पिलानी की टैगोर कॉलेज, झुंझुनूं के मंडावा मोड़ स्थित विनित किसान कॉलेज, खेतड़ी के गोठड़ा स्थित गुरूकुल कॉलेज मानोता, सूरजगढ़ की राजकुमार मान कॉलेज, सुलताना के केहरपुरा रोड स्थित एमसी भाकर कॉलेज, चिड़ावा के बुडानिया स्थित महाराजा कॉलेज, गाडाखेड़ा की शेखावाटी कॉलेज, पिलोद की किस्टोन कॉलेज, सूर्यनगर पिलानी की विजय महिला महाविद्यालय, भैसावता खुर्द की एमडीएस महाविद्यालय, नवलगढ़ की न्यू इंडियन महिला महाविद्यालय शामिल है। इसके अलावा सीकर जिले के रानोली की गुरूकुल कॉलेज रायपुरा, कूदन की श्री शास्त्री कन्या महाविद्यालय, पिपराली रोड स्थित ज्ञान सरोवर महाविद्यालय, बीबीपुर बड़ा स्थित ग्लोबल डिग्री कॉलेज, सबलपुरा स्थित एसबीएस डिग्री कॉलेज तथा रायपुर जागिर नीमकाथाना स्थित विकास महिला महाविद्यालय के नाम शामिल है। आदेशों में लिखा गया है कि इन कॉलेजों ने यूनिवर्सिटी से वर्ष 2020—21 में संबद्धता प्राप्त नहीं की। इसलिए सत्र 2021—22 में यदि विद्यार्थी इन महाविद्यालय में प्रवेश लेते है। तो वे खुद जिम्मेदार होंगे।