झुंझुनू अपडेट - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सर्राफा कारोबारी को “बेवकूफ’ बनाकर भागे ‘बंटी-बबली’
कोतवाली पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार, जयपुर के शशिकांत शर्मा और घरड़ाना की संतोष गिरफ्तार
झुंझुनूं, 22 अक्टूबर। शहर की कोतवाली पुलिस ने सर्राफा कारोबारी को बेवकूफ बनाकर ठगी करने के आरोपी को उसकी महिला साथी के गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाने के एएसआई राजपाल ने बताया कि झुंझुनूं शहर के रोड नंबर दो और तीन के बीच मान नगर निवासी नटवर सोनी की ज्वैलरी की दुकान है। जिस पर जयपुर निवासी शशिकांत शर्मा 20 अक्टूबर को आया और उसने कहा कि उसके साले की शादी है। जिसके लिए उसे जेवरात चाहिए। वह 21 अक्टूबर को फिर अपनी पत्नी के साथ आएगा और जेवरात लेगा। इस पर नटवर सोनी ने हामी भर दी। आरोपी शशिकांत गुरूवार को फिर नटवर की दुकान पर आया तो उसने कहा कि उसकी पत्नी की ड्यूटी बीडीके अस्पताल में है। डेंगू की बीमारी के चलते उसे छुट्टी नहीं मिल रही। जिसके बाद शशिकांत ने ही करीब अढाई लाख रूपए केे जेवरात लिए और नटवर के भाई पंकज को उसका भुगतान दिलाने के लिए अपने साथ बीडीके अस्पताल ले आया। यहां पर पत्नी के पास जाने की बात कहकर शशिकांत गायब हो गया। जिसके बाद वापिस नहीं लौटा। सर्राफा कारोबारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और नाकाबंदी करवाई। जिसमें सीसीटीवी में सामने आया कि आरोपी शशिकांत एक महिला के साथ सीकर की ओर गया है। पुलिस ने जिस गाड़ी से वे झुंझुनूं से रवाना हुए। उसका पीछा किया और उसके चालक को फोन पर पूरी सूचना दी। चालक दोनों को जब वापिस लेकर झुंझुनूं आया तो उसने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से कुछ गहने और नगद रूपए मिले है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने जयपुर में 1 लाख 37 हजार रूपए के जेवरात बेच दिए थे। जिसके बदले उन्हें 53 हजार रूपए मिले। बाकि पैसे बाद में मिलने है। आरोपियों के पास से कोतवाली पुलिस ने करीब 49 हजार रूपए तथा ठगे गए जेवर जब्त कर लिए है। वहीं पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में जयपुर के शशिकांत शर्मा के साथ घरड़ाना खुर्द की संतोषदेवी को गिरफ्तार किया है। संतोष देवी ने पुलिस को बताया है कि शशिकांत उसके बेटे का दोस्त है। वहीं सर्राफा कारोबारी ने बताया कि शशिकांत के पिताजी रोडवेज झुंझुनूं में नौकरी करते थे। तो काफी समय में तक वह उनके पड़ौस में रहा था। इसलिए उनकी जान-पहचान थी।