झुंझुनू अपडेट - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
चिड़ावा। एक व्यापारी और उसके भाई पर लाठियों व सरियों से हमला किया गया है। मामला झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे के वार्ड नं. 26 का है। जहां पर चारदिवारी बनाने को लेकर विवाद हो गया और पुलिसकर्मी के सामने ही व्यापारी के पड़ौसियों ने लाठियों और सरियों से हमला कर दिया। व्यापारी अनूप बाछुका ने बताया कि वे मंगलवार सुबह अपने मकान की चारदिवारी का काम करवा रहे थे। सुबह ही उनके पड़ौसी राकेश शर्मा ने आकर उन्हें काम बंद ना करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसकी शिकायत वे थाने में देकर वापिस आ गए थे। कुछ देर बाद थाने से पुलिसकर्मी रोहिताश्व आया और वो विवाद को लेकर मौका मुआयना कर रहा था। अनूप बाछुका का आरोप है कि इसी दरमियान पड़ौसी राकेश शर्मा, अनिल शर्मा, उनका एक भाई और सौरभ समेत अन्य लोगों ने ताबड़तोड़ घर में घुसकर लाठियों और सरियों से हमला कर दिया। जिसके बाद अनूप बाछुका, उसके भाई आलोक बाछुका तथा अनूप के पुत्र सौरभ बाछुका को अस्पताल ले जाया गया। अनूप और आलोक को गहरी व गंभीर चोटें आई है। जबकि सौरभ बाछुका के भी मारपीट से फ्रेक्चर होने की संभावना है। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।