झुंझुनू अपडेट - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं. काफी दिनों बाद झुंझुनूं (jhunjhunu) निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। लेकिन यह व्यक्ति कई सालों से सीकर (Sikar) में रहता है। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि झुंझुनूं के पिलानी (pilani) निवासी एक व्यक्ति की कोरोना (corona) रिपोर्ट जयपुर (jaipur) के निजी अस्पताल में पॉजिटिव आई है। जिसकी सूचना जयपुर से आने के बाद की हिस्ट्री तैयार करवाई गई है। जिसमें प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि यह व्यक्ति कई सालों से सीकर के एक निजी कॉलेज में सेवारत है। बीमार होने पर यह जयपुर गया। जहां पर उसका सैंपल पॉजिटिव (positive) आया। यह व्यक्ति करीब महीनेभर पहले पिलानी आया था। लेकिन फिर भी एतिहात के तौर पर उसके कॉन्टेक्ट्स पर्सन के सैंपल लिए गए है। बहरहाल, इस केस के बाद भी झुंझुनूं (jhunjhunu update) के लोगों को चिंता की जरूरत नहीं। लेकिन कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील सीएमएचओ द्वारा की गई है।