झुंझुनू अपडेट - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
मुकुंदगढ़। समीवर्ती गांव ढिगाल की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग चैंपियनशिप खेलकर गांव का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है। ढिगाल निवासी राजस्थान पुलिस के हैड कांस्टेबल नेतराम रेप्सवाल की बेटी पूजा आर्य ने किक बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन 2021 में कांस्य पदक जीता है। किक बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 18 से 24 अक्टूबर तक मिश्र देश के कायरो शहर में आयोजित की गई थी। पूजा आर्य ने भारत की ओर खेलकर कांस्य पदक अपने नाम किया था। पूजा की माता सरोजदेवी गृहिणी है। पूजा के माता पिता ने बताया यह हमारे लिए गर्व की बात है। पूजा ने देश का ही नहीं गांव ढिगाल सहित झुंझुनूं जिले का नाम रोशन किया है। पूजा की प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय काजड़ा से हुई। बीएससी की पढ़ाई महारानी कॉलेज जयपुर व एमएससी राजस्थान यूनिवर्सिटी से हुई है। पूजा ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता—पिता, अपने गुरुजन और इंटरनेशनल कोच विजेंद्रसिंह रावत, श्यामप्रसाद की प्रेरणा व कुशल नेतृृत्व व मार्गदर्शन को दिया है। पूजा ने अब तक किक बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर एम मनी थाई नेशनल में स्वर्ण पदक जीता है। इसके अलावा बीएफसी चैंपियनशिप एवं ओपन एमएमए चैंपियनशिप 2021 मे स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है। वहीं पूजा स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ भी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और फस्र्ट सिको काई एशिया कप में कांस्य पदक भी अपने नाम कर चुकी है। पूजा ने भारत स्काउट गाइड मे राष्ट्रपति से भी सम्मानित हो चुकी है। पूजा आर्य चार दिसंबर से 22 दिसंबर तक थाईलैंड के फुफेत शहर में होने वाले आईएफएमए मूये थाई वल्र्ड चैंपियनशिप में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करेगी।