झुंझुनू अपडेट - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
दिवाली पर सजावट प्रतियोगिता, ये रहे परिणाम
विवेकानंद मित्र परिषद को मिला पहला पुरस्कार, चेयरमैन ने कहा- यह छोटा सा प्रयास, और उत्साह के साथ मनाएंगे त्यौहार
चिड़ावा (राहुल तोदी). मुख्यमंत्री (chief minister) अशोक गहलोत (ashok gehlot) के आह्वान के बाद दिवाली (diwali) पर झुंझुनूं (jhunjhunu) की चिड़ावा (chirawa) नगरपालिका ने इस बार बाजारों और दुकानों की सजावट प्रतियोगिता आयोजित की थी। जिसमें विवेकानंद मित्र परिषद द्वारा विवेकानंद चौक पर की गई सजावट पहले नंबर पर रही। जिसे 11 हजार रूपए का पुरस्कार चेयरमैन (chairman) सुमित्रा सैनी, वाइस चेयरमैन अभय बडेसरा, ईओ जुबेर खान, समाजसेवी शीशराम हलवाई व डॉ. मधुसुदन मालानी (madhusudan malani) के आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर द्वितीय एवं तृतीय के अलावा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिष्ठानों के मालिकों को भी पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए चेयरमैन सुमित्रा सैनी ने कहा कि इस बार नगरपालिका ने यह छोटा सा प्रयास किया है। हमारी कोशिश रहेगी कि हर त्यौहार, उत्सव और खुशी का मौका हम सब मिलकर उत्साह के साथ मनाए। ताकि एक अच्छा संदेश जाए और सभी में भाईचारा हो। इससे पहले चेयरमैन सुमित्रा सैनी ने पार्षदों और अधिकारियों के साथ चिड़ावा कस्बे का दौरा किया। इस दौरे में चेयरमैन के साथ निर्णायक मंडल के डॉ. मधुसुदन मालानी, प्रो. अनिता मोदी तथा निकिता संजय थालौर भी मौजूद थी। सभी ने दुकान-दुकान जाकर सजावट देखी और अपने विवेक के आधार पर नंबर दिए। इसके बाद पुरस्कारों की घोषणा की गई। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में नगरपालिका में रंगोली बनाने वाली छात्राओं के अलावा विशिष्टजनों का सम्मान किया गया। इस मौके पर अग्रवाल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रो. केएम मोदी, जयराम स्वामी, समाजसेवी शीशराम सैनी बिल्लू, मुकेश पुजारा, पार्षद सतपाल जांगिड़, गंगाधर सैनी, निखिल चौधरी, कुलदीप भगासरा, मुकेश पूनियां, देवेंद्र सैनी, हार्डवेयर एसोसिएशन अध्यक्ष महेंद्र धनखड़, रघुवीर शर्मा ओजटूवाला, चंद्रमौलि पचरंगिया, महेश शर्मा धन्ना, मोतीलाल शर्मा, महेश मोदी, केके बाछुका, सुभाष पंवार, रोहिताश्व महला सरस डेयरी, पूर्व शिक्षिका बिमला बहनजी, संदीप बिंवाल, कमलेश मालानी, रोहित केडिया, श्रीराम सैनी, मनोज महमिया, संजय चौधरी कनिष्ठ लिपिक, दीपा भीमराजका, जगदीश सैनी, गंगाधर वर्मा, सुशील सैनी, सलीम धोबी, शोभा चौधरी, ईशा दहिया, अरविंद, संदीप फतेहपुरिया, वीरेंद्र शर्मा, बुधराम वर्मा, पंकज सैनी, रमेश कोतवाल, महेन्द्र गुरावा सेवानिवृत ग्राम विकास अधिकारी, ओमप्रकाश सैनी आदि मौजूद थे। संचालन विकास पायल ने किया।
हर घोषणा पर बजे नगाड़े, फोड़े पटाखे
विवेकानंद (vivekanand) दिवाली पर चौक में जब पुरस्कारों की घोषणा की तो आईपीएल वाला फील आ रहा था। दरअसल दिवाली के मौके पर नॉन स्टॉप आतिशबाजी तो शहर में हो ही रही थी। लेकिन समाजसेवी डॉ. मधुसुदन मालानी ने जब पुरस्कारों की घोषणा की तो हर नाम पर ना केवल नगाड़े बज रहे थे। बल्कि पटाखे छोड़े जा रहे थे। जिससे लोगों को आईपीएल वाला फील आया।
चेयरमैन ने फोड़े पटाखे, पार्षद ने लड़ी को आग लगाई
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक चेयरमैन सुमित्रा सैनी, वाइस चेयरमैन अभय बडेसरा, ईओ जुबेर खान, कांग्रेस व्यापार उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेश हिम्मतरामका, समाजसेवी शीशराम हलवाई आदि ने बावलिया बाबा मंदिर पर धोक लगाई। इसके बाद मंदिर के बाहर जमकर करीब एक घंटे तक आतिशबाजी की। चेयरमैन ने भी पटाखे फोड़े तो वहीं पार्षदों ने एक के बाद एक लड़ियों को आग लगाकर आतिशबाजी की। आतिशबाजी देखने के लिए ना केवल शहर के लोग, बल्कि बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचे। जिन्होंने आतिशबाजी का जमकर मजा लिया।
नगरपालिका में मां लक्ष्मी की करी पूजा
इससे पहले चेयरमैन सुमित्रा सैनी ने नगरपालिका कार्यालय में भी पूजा अर्चना की। भगवान श्रीगणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की। इस मौके पर ईओ जुबेर खान ने भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की आरती की। शहर की सुख, समृद्धि, शांति और विकास की कामना भगवान से की गई। मौजूद कार्मिकों को मिठाई बांटी गई।
ये रहे परिणाम
सजावट प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार विवेकानंद मित्र परिषद को दिया गया। इसके अलावा दूसरा पुरस्कार मावंडिया फैंसी स्टोरी के उम्मेद मावंडिया, तीसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से शुभम साड़ी सेंटर के आलोक बाछुका व श्री शिव शक्ति स्टोर के हर्षित भगेरिया को दिया गया। इसके अलावा तीन सांत्वना पुरस्कार दिए गए। जिसमें त्रिशूल चायल केके बाछुका, कारीगरी के अंकिता चनानिया तथा श्रीकांत अग्रवाल एंड कंपनी के आलोक हलवाई को दिया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21सौ रुपए, तृतीय पुरस्कार 11सौ रुपए तथा प्रशस्ति पत्र और सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र दिए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
विवेकानंद चौक में रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। जिसमें शहर के प्रसिद्ध ख्याल गायक राणा परिवार के सदस्यों अजीज राणा, लतीफ राणा, यासीन ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
इनका भी सम्मान हुआ
सफाई एवं लंपी वायरस के समय अच्छी व्यवस्था के लिए सफाई निरीक्षक नरेंद्र सिंह, सफाई संबंधी व्यवस्था के लिए विनोद जमादार, शहर में रोशनी व्यवस्था एवं साज सज्जा के लिए स्टोर प्रभारी दीपक जांगिड़, प्रचार प्रसार के लिए रामनिवास सैनी, टेंट व्यवस्था के लिए सौदागर और यस टेंट हाउस, रंगोली बनाने वाली सभी छात्राओं को 11 सौ रुपए, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
इनके सहयोग पर भी जताया आभार
कार्यक्रम में बतौर सहयोगी की भूमिका अदा करने वाले रामावतार नरोत्तम कुमार फर्म से महेश मोदी, चौहान कंस्ट्रक्शन कंपनी, रघुवीरप्रसाद कृष्णकुमार, कमला वस्त्र भंडार, शिव मिष्ठान भंडार, राजस्थान शिक्षण संस्थान, ओमप्रकाश हजारी लाल सैनी मेमोरियल सेवा संस्थान, अजीत मुरादपुरिया बिल्लू जाट महासभा, संजय मिष्ठान भंडार, सहल ऑयल मिल्स, डीएसएम हॉस्पिटल आदि का आभार जताया गया।