झुंझुनू अपडेट - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
मुकुंदगढ़, 17 अप्रेल।
कस्बे के कुंभनाथ दरबार के महंत अघोरी बाबा शैलेंद्रनाथ ने विश्वभर में फैल रही कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए अन्न जल त्याग कर केवल गौमूत्र के सहारे 11 दिवसीय कठोर तपस्या का गुरूवार को समापन किया गया। 11 दिवसीय तपस्या से मुकुंदगढ़ में एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव नहीं मिला। वहीं 11 दिवसीय तपस्या के बाद संत समाज ने शैलेंद्रनाथ को छाछ पिलाकर तपस्या पूरी करवाई। जिला झुंझुनूं के संत समाज के प्रतिनिधि मंडल के गोकुल आश्रम मंडावा के संत शीतलदास योगी मोहननाथ के सानिध्य में शैलेंद्रनाथ को श्रीफल, शॉल एवं श्रीमद्भागवत गीता एवं रूद्राक्ष की माला भेंट कर सम्मान किया। मोहननाथ ने बताया कि संत का जीवन समाज कल्याण के लिए होता है। जब जब प्राकृतिक आपदा आई तब तब संतों ने तप बल से रोगों से निजात मिली है। कस्बे में सराहनीय पुलिस व्यवस्था के लिए थानाधिकारी रामस्वरूप बराला का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर चेतन मुनि, जुगलकिशोर सैनी, नितिन सैनी, रमेश सैनी, सावंरमल कुमावत मौजूद रहे।

झुंझुनूं की विश्वसनीय, ताजा और एकदम सटीक खबरों के लिए इस वेबसाइट को बनाया गया है। इसके लिए आप खुद भी और औरों को भी इस वेबसाइट के साथ जोड़ें। ताकि वे हर पल सही, विश्वसनीय, सटीक और ताजा खबरें झुंझुनूं की प्राप्त करते रहे।
Visit Us : www.jhunjhunuupdate.com