झुंझुनू अपडेट - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सूरजगढ़, 28 जनवरी। नकली पुलिस और नकली वर्दी में ठग घूम रहे है। बीते तीन दिन में उन्होंने दो जनों को बेवकूफ बनाकर उनके साथ रूपए की ठगी कर ली है। पहला मामला एक लाख 80 हजार का था। इसलिए पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। इसके तीसरे ही दिन आज बदमाशों ने 21 लाख रूपए की बड़ी राशि की ठगी कर ली। जानकारी के मुताबिक भीलवाड़ा इतड़िया गांव का रहने वाला राजेंद्र नायक पुष्कर में रेस्टारेंट चलाता है। जिसके रेस्टारेंट पर हरियाणा का कथित राकेश कई बार आया। जिसके बाद राजेंद्र और राकेश बीच जान—पहचान हो गई। राकेश ने राजेंद्र को बड़ा इंवेस्टमेंट करने का झांसा देते हुए कहा कि उनके यहां हरियाणा में थ्रेसर मशीनें काफी सस्ती मिलती है। जिससके बाद राजेंद्र उसके झांसे में आ गया और आज अपने मामा जयसिंह के साथ 21 लाख रूपए लेकर सूरजगढ़ के रघुनाथपुरा टोल बूथ के पास पहुंचा। जहां पर कथित राकेश अपने साथ के साथ उसे मिला और पैदल ही घर की बोलकर सूरजगढ़ गौशाला बीड़ की ओर ले गया। राकेश ने राजेंद्र के पास से रूपयों का बैग अपने साथी को दिलवा दिया। बहाना मारकर राकेश भी मौके से गायब हो गया। इतने में ही पुलिस की वर्दी में चार युवक और राकेश के साथी को वांटेड बताते हुए अपने साथ ले गए। साथ ही बैग में रूपए देखकर बोले कि इसकी भी जांच करेंगे। इतने पैसे कहां से आए। इस अचानक हुई घटना से राजेंद्र और उसका मामा जयसिंह भी डर गए। लेकिन बाद में उन्हें गौशाला के बीड़ में केवल मामा—भांजा ही बचे। जिसके बाद उन्हें भी लगा कि उनके साथ ठगी हो गई। वे सूरजगढ़ थाने पहुंचकर आप बीती बताई। इसके बाद चिड़ावा सीआई अनिल कुमार तथा सूरजगढ़ एसएचओ मुकेश कुमार समेत पुलिस सक्रिय हुई और नाकाबंदी करवाई। लेकिन अभी तक पुलिस को खास सफलता हाथ नहीं लगी।
दो बार तोशाम भी बुलाया
पुष्कर में जान पहचान होने के बाद कथित राकेश और राजेंद्र के बीच काफी बार फोन पर बातचीत होती थी। उसने थ्रेसर मशीनें दिखाने के लिए राजेंद्र को दो बार तोशाम भी बुलाया। लेकिन उनकी मुलाकात सड़क पर ही हुई। कथित राकेश कभी अपने ठिकानों पर नहीं लग गया। वहीं शुक्रवार को रात को राजेंद्र और उसका मामा झुंझुनूं के होटल में ठहरे थे। सुबह से कथित राकेश फोन पर ही राजेंद्र के साथ संपर्क में था। राकेश ने राजेंद्र को बताया था कि टोल बूथ क्रॉस करते ही रूक जाना। वहां पर वह मिल जाएगा। राजेंद्र भी राकेश के कहे मुताबिक सूरजगढ़ का रघुनाथपुरा टोल बूथ क्रॉस करते ही रूक गया और इसके बाद राकेश अपने साथी के साथ पैदल ही दोनों मामा—भाजें को गौशाला बीड़ की तरफ पैदल ले गया।
दो—तीन दिन लगातार गया था खाना खाने
पीड़ित राजेंद्र ने बताया कि करीब तीन महीने पहले राकेश नाम का व्यक्ति दो—तीन दिन तक लगातार उसके रेस्टारेंट पर खाना खाने आया था। तभी उसकी जान पहचान हो गई। कई बार इसके बाद फोन पर भी बातचीत की गई। उसने ही 40 लाख रूपए इंवेस्टमेंट का प्लान बताया। लेकिन उसने इतना पैसा होने से मना किया तो 21 लाख में थ्रेशर मशीनें दिलवाने की बात कही। इन पैसों में 11 लाख खुद राजेंद्र के है। वहीं 10 लाख रूपए उसके मामा के है।
पूरी फिल्म पहले से थी तैयार!
पीड़ित राजेंद्र ने बताया कि सबसे पहले जब वे टोल पर पहुंचे तो वह अपने साथ पैदल ही ले गया। इसके बाद एक गाड़ी आई तो राजेंद्र और उसका मामा तथा राकेश उस गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद राकेश किसी से मिलने की बात कहकर खुद चला गया। राकेश का साथी और राजेंद्र अकेले थे। इसी दरमियान कथित पुलिस आई और राकेश के साथी को बैग के साथ ले गई।
पुलिस ने नहीं लिया गंभीर, तो हुई दूसरी वारदात
बताया जा रहा है कि दो—तीन दिन पहले भी कच्छ गुजरात के श्रीकेश जनक से भी इसी तरह की वारदात हुई। श्रीकेश जनक की जयपुर में किसी से मुलाकात हुई। जिसे हरियाणा से सस्ती गाड़ी दिलाने के नाम पर एक युवक अपने साथ बस में बैठाकर इलाके में ले आया। इसके बाद इसी युवक ने अपनी गाड़ी में सूरजगढ़ के आस—पास बैठाया। जहां पर नकली नोट होने का डर फर्जी पुलिसकर्मियों ने दिखाया और उसके एक लाख 80 हजार लेकर चंपत हो गए। इस मामले में पुलिस ने बदमाशों को काफी तलाश किया। लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस ने भी मामले को गंभीर नहीं लिया। लेकिन शुक्रवार को बदमाशों ने उसी स्टाइल में दूसरी वारदात कर डाली।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है पुलिस
घटना के बाद सूरजगढ़ इलाके के कई क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिसमें सुराग ढूंढने की कोशिश की जा रही है। लगातार हो रही इस तरह की वारदातों से आमजन सहम गया है। लोगों को लूट और ठगी का डर सताने लगा है वही पलिस के लिए तो पहले से ही पीलोद एटीएम लूट की वारदात की पहली बनी थी जिसका खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर पाई थी अब इन दो वारदातों ने तो पुलिस को चुनौती दे डाली है।