झुंझुनू अपडेट - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
बिसाऊ. झुंझुनूं के बिसाऊ से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है। बिसाऊ थाना इलाके के टांईं गांव में एक स्कूल बस चालक की लापरवाही से हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक बिसाऊ में संचालित ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान की बस रोज की तरह आज भी टांईं गांव से बच्चों को लेकर गुजर रही थी कि चालक की लापरवाही से बस ने पोल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दो बिजली के पोल और एक डीपी नीचे आ गिर और तार भी गिर गए। लेकिन यहां पर गनिमत यह रही कि हादसे के बाद करंट कट हो गया। यदि करंट कट नहीं होता तो बड़ी जनहानि की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। घटना की सूचना मिलने के बाद अजमेर डिस्कॉम के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को सामान्य करवाया। वहीं बिसाऊ पुलिस को भी घटना की देर से सूचना मिली। इसके बाद पुलिस भी बस चालक पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। गांव के लोगों ने बताया कि इस हादसे में बस चालक की भी लापरवाही है तो वहीं बिजली निगम की लापरवाही को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। गांव में ढीले तारों की शिकायत कई बार की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। जिससे भी हादसे की आशंका बनी रहती है।