झुंझुनू अपडेट - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
झुंझुनूं, 15 अप्रेल।
झुंझुनूं कोतवाली में आने वाले लोग या फिर पुलिसकर्मियों में अब कोरोना संक्रमण का डर नहीं रहेगा। दरअसल कोतवाली के मुख्य दरवाजे पर एक सेनिटाइजर मशीन लगाई गई है। जिसके बाद यहां पर आने-जाने वाले लोग अब सेनिटाइज हो जाएंगे। सेठ मोतीलाल कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजीत भांबू ने बताया कि उनकी बेटी अनाया का तीसरा वर्तमान समय में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी की प्रशंसा शब्दों में नहीं की जा सकती। ऐसे दौर में जब वे कड़ी ड्यूटी दे रहे है तो उनमें संक्रमण की संभावना भी रहती है। इसलिए उन्होंने कोतवाली में यह सेनिटाइजर मशीन लगाई है। जिससे यहां आने वाले पुलिसकर्मी या फिर अन्य फरियादी संक्रमण मुक्त हो। उन्होंने बताया कि ऐसी ही मशीन वे जल्द ही बगड़ थाने में भी लगवाएंगे। जो तैयार करवाई जा रही है। आपको बता दें कि झुंझुनूं जिले में पहली सेनिटाइजर मशीन चिड़ावा एसडीएम ऑफिस में लगाई गई थी। इस मशीन से सेनिटाइजर की बूंदे गिरती है। जिससे पूरा शरीर सेनिटाइज हो जाता है। इस मौके पर कोतवाली थानाधिकारी गोपालसिंह ढाका, एसआई अशोककुमार, सुभाष बुडानिया, रश्मि, रजत भांबू, अनिल भांबू मौजूद थे।
भांबू और पत्नी भी लगे हुए वॉरियर्स के रूप में
भांबू ने बताया कि उनकी पत्नी प्रियंका भांबू सवाईमाधोपुर में पंचायती राज विभाग में कार्यरत हैं और गांवों में पहुंचकर कोरोना के खिलाफ जागरूक कर रही है और उन्हें मास्क और जरूरत की चीजों को लेकर मदद में लगी है। साथ में बेटी का ध्यान भी रखती है। इस लड़ाई में अजीत भांबू अपनी पूरी टीम के साथ पिछले 20 दिन से दिन रात गांव की सेवा में लगे हैं। ताकि किसी को मजबूरी में बाहर नहीं निकलना पड़े। इससे पहले भांबू ने पंचायत में अभियान चलाकर किसी जरूरतमंद की फोटो नहीं लेने और गांवो में स्वैच्छिक कफ्र्यू की मुहिम चलाई जो पूरे जिले के लिए एक प्रेरणा बनी और पिछले 10 साल से छात्र राजनीति में सक्रिय हमारी पूरी टीम ने मिलकर गावों में आगे आकर निस्वार्थ मदद कर रहे हैं।

झुंझुनूं की विश्वसनीय, ताजा और एकदम सटीक खबरों के लिए इस वेबसाइट को बनाया गया है। इसके लिए आप खुद भी और औरों को भी इस वेबसाइट के साथ जोड़ें। ताकि वे हर पल सही, विश्वसनीय, सटीक और ताजा खबरें झुंझुनूं की प्राप्त करते रहे।
Visit Us : www.jhunjhunuupdate.com
Prev Post