झुंझुनू अपडेट - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
झुंझुनूं, 6 अप्रेल।
सैनिक और शहीदों के इस जिले के एक और लाडले को सोमवार को जिलेवासियों ने भावभीनी अंतिम विदाई दी। जिले के उदयपुरवाटी तहसील के छावसरी गांव के रहने वाले छत्रपालसिंह को उनके गांव में अंतिम संस्कार किया गया। गांव में जैसे ही लाडले का प्रार्थिव देह पंहुचा तो भारत माता के जयकारों से गांव की गलियां गूंज उठी। घर में अंतिम सामाजिक क्रिया करने के बाद छावसरी के मैन बस स्टैंड पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। शहीद की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शहीद के भाई सूर्य प्रकाश ने मुखाग्नि दी। पुलिस के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। इस दौरान शहीद के परिजन, ग्रामीणजन सहित एसडीएम राजेंद्रसिंह, डीएसपी रामचंद्र मूंड, गुढा एसएचओ राजेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे। इससे पहले उनका शव सेना के हैलिकॉप्टर के द्वारा झुंझुनंू हवाई पट्टी पर लाया गया। हवाई पट्टी पर जिला कलेक्टर यूडी खान, एसपी जेसी शर्मा, एसडीएम सुरेंद्र यादव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर परवेज अहमद हुसैन, कोतवाल गोपाल ढाका, पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने शहीद की प्रार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए। इसके बाद शहीद की पार्थिव देह को यहां से उनके गांव छावसरी ले जाया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि छत्रपालसिंह अभी 29 दिन की छुट्टी बिताने के बाद नौ मार्च को ही वापस अपनी ड्यूटी पर लौटे थे। उनके परिवार में उनके पिता सुरेशकुमार पाल, माता शशिकलादेवी तथा भाई सूर्यप्रतापसिंह है। छत्रपाल सिंह रविवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गए थे। 12 अगस्त 1997 को जन्में छत्रपाल 15 जून 2015 को सेना में भर्ती हुए थे 23 साल के छत्रपाल पीटीआर पद पर कार्यरत थे।

झुंझुनूं की विश्वसनीय, ताजा और एकदम सटीक खबरों के लिए इस वेबसाइट को बनाया गया है। इसके लिए आप खुद भी और औरों को भी इस वेबसाइट के साथ जोड़ें। ताकि वे हर पल सही, विश्वसनीय, सटीक और ताजा खबरें झुंझुनूं की प्राप्त करते रहे।
Visit Us : www.jhunjhunuupdate.com
Next Post