Jhunjhunu Update
झुंझुनू अपडेट - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

क्या है कोरोनो वायरस, कैसे हुई इसकी शुरुआत और अब दुनिया के लिए बना कितना बड़ा खतरा?

♦चीन से निकला नोवल कोरोना वायरस (कोविड -19) दुनिया में तेजी से फैल रहा ♦इस जानलेवा वायरस से अब तक 149,000 से अधिक लोगों को संक्रमित हो चुके

कोरोनो वायरस क्या है? 

दरअसल, कोरोना वायरस, बहुत सारे वायरस का एक समूह है, जो मुख्यत: जानवरों में फैलता है और अब इंसानों में भी फैल रहा है। जिसके लक्षण मौसमी सर्दी, खांसी और जुकाम से बिल्कुल अलग नहीं होते। दो अन्य कोरोना वायरस मध्य पूर्व श्वसन सिंड्रोम (Mers) और गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (Sars) भी बहुत अधिक गंभीर हैं। 2002 के बाद से अब तक इन वायरस से 1,500 से अधिक लोग मारे गए हैं।
कोविड -19 

नोवल वायरस, जिसे आधिकारिक तौर पर कोविड -19 कहा जाता है, भी खतरनाक है। कोवि-—19 में अब तक 20 प्रतिशत पुष्ट मामलों को अंति गंभीर कैटेगिरी में रखा गया है। जबकि अब तक लगभग 15 से 20 प्रतिशत अस्पताल के मामलों को “गंभीर” श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है। हालांकि यह Mers (30 प्रतिशत) और Sars (10 प्रतिशत) से कम घातक है, लेकिन भी एक बड़ा खतरा बनकर उभरा है।

कैसे शुरू हुआ प्रकोप? 

माना जाता है कि कोरोनो वायरस की शुरुआत चीन में वुहान के “मांस बाजार” से मानी जाती है। जहां मछलियों और पक्षियों के मांस के साथ उनको जिंदा भी बेचा जाता है। इस तरह के बाजारों में साफ-सफाई की कमी और गंदगी की वजह से इन वायरसों का जानवरों से मनुष्यों में आने का खतरा कहीं अधिक बढ़ जाता है। हालांकि अभी तक कोरोना वायरस की जानवरों से शुरुआत की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन इस प्रमुख श्रौत चमगादड़ माना जा रहा है। एक बड़ी बात यह भी है कि वुहान के बाजार में चमगादड़ नहीं बेचे जाते थे लेकिन हो सकता है कि वहां जिंदा मुर्गियों या अन्य जानवरों से यह फैला हो।

क्या प्रकोप बड़ा हो सकता है?

अभी यह कहना मुश्किल है कि इस बीमारी के परिणाम क्या होंगे या फिर यह कितनी तबाही मचाएगी। लेकिन अभी इसकी और अधिक देशों में फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि चीन में अब कोरोना वायरस की मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन दुनिया के अन्य देशों में इसका संक्रमण फैलता जा रहा है।

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?

शुरआती लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी और थकान महसूस होना है।

अब तक कितने लोग बीमारी से मर चुके हैं?

कोरोना का प्रकोप शुरू होने के बाद से 145,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है, और मरने वालों की संख्या 5,400 से अधिक हो गई है। अधिकांश मामले चीन में हैं, लेकिन वायरस 127 से अधिक अन्य देशों में फैल गया है। चीनी अधिकारियों के आंकड़ों के अनुसार, बीमारी के लगभग 80 प्रतिशत मामले हल्के होते हैं, लेकिन 20 प्रतिशत मामलों में हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की आवश्यक्ता होती है।

4 Comments
  1. रामकिशन says

    बहुत ही अछि जानकारी है धन्यवाद झुंझुनू अपडेट

    1. Admin says

      आप का भी बहुत बहुत धन्यवाद

  2. Rajendra prasad saini says

    बहुत जानकारी दी धन्यवाद आपको

    1. Admin says

      धन्यवाद आप जुड़े रहे हम से

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy